India vs England: Moeen Ali was hilariously blanked by Jofra Archer after 1st T20I| वनइंडिया हिंदी

2021-03-13 121


Moeen Ali warmed the bench as his England teammates thrashed India by eight wickets in the first T20I at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. The world number one T20I side thoroughly dominated the contest to take the lead in the five-match series. Bowling first, England restricted India to a modest total of 124 for 7.

पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहले टी-20 में जोफ्रा ऑर्चर ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. ऑर्चर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पहले टी-20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मोइन अली को शामिल नहीं किया गया लेकिन मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा एक अलग कारण के चलते होने लगी. सोशल मीडिया पर मोइन अली ट्रेंड करने लगे. दरअसल हुआ ये कि जब इंग्लैंड को जीत मिली तो डग आउट में जोफ्रा ऑर्चर अपने साथी खिलाड़ियों से जीत का जश्न मनाते हुए सभी से हाथ मिलाने लगे.

#IndiavsEngland #MoeenAli #JofraArcher